
बिजनौर, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में बजरंग दल के नेता मोंटी बजरंगी की हत्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए आक्रोशितों को शांत कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
गांव गोविंदपुर निवासी सत्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी जिला गौरक्षा प्रमुख थे। रविवार देर रात को अज्ञात लोगों ने मोंटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाल लिया, लेकिन सुबह सोमवार को बजरंग कार्यकर्ताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए फिर से हंगामा किया।
मामा भगिंदर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मोंटी की मां 15 साल पहले ही मौत हो चुकी थी। पिता बलराज सिंह उर्फ बल्ले ने दूसरी शादी कर ली थी। उससे बलराज को दो संतानें हुई। मोंटी अपने पिता और परिजनों से अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था। भांजे की हत्या का आरोप मामा ने नामजद तहरीर देते हुए मोंटी के पिता, सौतेली बहन, मां और भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।
एसपी सिटी संजीव बाजपेई, पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। एसपी ने बताया कि मामा के आरोपों को संज्ञान लेकर पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
———–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
