RAJASTHAN

बजरंग दल ने किया ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों का सम्मान

jodhpur

जोधपुर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । बजरंग क्लब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जोधपुर ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान क्रिकेट मैच के लीग मुकाबले संपन्न हुए। प्रतियोगिता में चार टीमों ने सेमीफाइनल में दस्तक दी है। प्रतियोगिता का समापन महाशिव रात्रि पर होगा।

आयोजक शैलेंद्र सिंह व अध्यक्ष राजेश सिंह पंवार ने बताया कि लीग मुकाबले से पूर्व जोधपुर ओलंपिक संघ के सचिव और उम्मेद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाब सागर के प्रबंधक टीके सिंह, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीएस शेखावत, हॉकी खिलाड़ी, समाजसेवी श्यामसिंह राठौड़, आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री जितेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद करण सिंह इंदा ने सभी खिलाडिय़ों को खेल की परंपरा बरकरार रखने का संदेश दिया। अतिथियों का नरेश पंवार, उम्मेद सिंह आर्य, जितेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र डोडिया, सुनील सिंह, गौरव पंवार, भगवान सिंह, भरत पंवार द्वारा साफा व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अंतिम क्रिकेट लीग मैच का अंतिम मुकाबला किरण कुमार और रतन सिंह के बीच हुआ। इसमें किरण कुमार की टीम 54 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में रतन सिंह की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट रहते अंतिम ओवर में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, शिव सिंह पंवार, संदीप टांक, भवानी सिंह, गजेन्द्र सिंह बडग़ुर्जर, भानु प्रताप सिंह के साथ बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top