CRIME

बजाज फाइनेंस के एरिया मैनेजर ने आत्महत्या की

मृतक तरुण का फाइल फोटो

-पांच पेज के सुसाइड नोट में लगाए कंपनी के मैनेजर्स पर गंभीर आरोप

झांसी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित गुमनावारा पिछोर में बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण उसने अपने कम्पनी के मैनेजरों की प्रताड़ना को बताया है। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व पांच पन्नों का सुसाइट नोट लिखा है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

गुमनावारा पिछोर निवासी तरुण सक्सेना झोंकन बाग स्थित बजाज फाइनेंस कम्पनी में एरिया मैनेजर के पद पर थे। रविवार की सुबह उन्होंने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। बरामद हुआ सुसाइड नोट पांच पन्नों का है। तरुण ने आरोप लगाया है कि बारिश अधिक होने से किसान अपनी ईएमआई समय से जमा नहीं कर पा रहे हैं। जबकि कम्पनी के दोनों मैनेजर लगातार उनका उत्पीड़न करते हैं। ईएमआई जमा न होने पर दो माह से उसी से ईएमआई जमा करवाई जा रही थी। साथ ही उसे पांच महीने से और अधिक टारगेट दिया जा रहा था। इस टारगेट को पूरा करने के लिए वह लगातार तालबेहट, मोठ, बड़ागांव आदि जगहों पर रहा ओर टारगेट पूरा करने का प्रयास किया लेकिन टारगेट पूरा नहीं हो सका। उसने पांच पन्नों के सुसाइड नोट में कंपनी के मैनेजरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी मामलों में जांच पड़ताल कर रही है। इधर घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top