पौड़ी गढ़वाल, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पाबौ के खुडेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा बैसाखी के अवसर पर होने वाले मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। बैसाखी के दिन मंदिर परिसर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। समिति की बैठक में मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर चर्चा की गई। मंदिर परिसर में आयोजित समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल को बैसाखी पर खुडू मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है।
बताया कि मेले में गढ़वाल रेजीमेंट के द्वारा अपने वेपंस का शक्ति प्रदर्शन, बैंड डिस्प्ले, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही दिनेश भारती, शानू सूफी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुति, ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर, सामान्य व आंतरिक रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श व अन्य जांचे की जाएंगी। वहीं, कोट ब्लाक के श्री डांडा नागराजा मंदिर परिसर में 15 अप्रैल को लगने वाले भव्य मेले को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले को भव्य बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने कहा कि 15 अप्रैल को श्री डांडा नागराजा मंदिर में भव्य मेले के साथ विशेष आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कहा कि मेले के दौरान पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, मोटर मार्ग की सफाई, एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर विभागीय अफसरों से पत्राचार किया जा रहा है। आयोजन को सुचारु रूप से संपंन कराने के लिए समिति तैयारियों में जुटी हुई है। बैठक में समिति के सचिव राजेंद्र बिजल्वाण, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट, उप सचिव सुमन पाल सिंह, संयोजक शशिकांत चमोली, मीडिया प्रभारी सिद्धांत उनियाल, वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, देवेंद्र कुकरेती, पृथ्वी पाल, वीरेंद्र रावत, गुमान सिंह, शेर सिंह, किशोर देशवाल आदि लोग शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
