दंतेवाड़ा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । संयुक्त जिला कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बचेली विवेक चंद्रा को पर्यवेक्षक तथा तहसीलदार बड़े बचेली जेके. सोरी को पर्यवेक्षक सहायक के रूप में नियुक्त किये गये है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व संस्था द्वारा नियुक्त अधिवक्ता ही निर्वाचन अधिकारी के रूप में मतदान करवाते रहे है पर संस्था में चल रहे आंतरिक विवादों के चलते अब प्रशासनिक निगरानी में निर्वाचन किया जा रहा है।
इस क्रम में वर्तमान ’’बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसियेशन’’ के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा बिंदुवार जारी निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है इसके अन्तर्गत नामांकन फार्म कार्यालयीन समय में 500 रुपये जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन हाे चुका है, 19 जुलाई तक दावा आपत्ति का समय पूरा हाे चुका है, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई समय प्रातः 11 बजे तक किया जावेगा। नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि 21 जुलाई समय प्रातः 11 बजे सायं 5 बजे तक एवं फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई समय प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक निर्धारित है। साथ ही नाम वापसी 23 जुलाई और स्क्रूटनी 23 जुलाई को किया जावेगा। मतदान तिथि दिनांक 31 जुलाई 2024 प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगी और उसी दिन मतगणना अपरान्ह 03 बजे से सायं 08 बजे तक किया जावेगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर