HEADLINES

डीएचएफएल के करोड़ों के फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित धीरज वधावन को जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट फाइल चित्र

नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने डीएचएफएल के 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जीवाड़े के मामले के आरोपित धीरज वधावन को जमानत दे दी है। जस्टिस सुधीर कुमार जैन ने यह आदेश दिया।

हाई कोर्ट ने 20 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। वधावन ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की मांग की थी। इस मामले में धीरज वधावन और कपिल वधावन 19 जुलाई 2022 से हिरासत में हैं। मुंबई और लखनऊ में उनके खिलाफ चल रहे मामलों की वजह से वे अप्रैल 2020 से ही जेल में बंद हैं।

सीबीआई ने 15 अक्टूबर को 55 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट पर ट्रायल कोर्ट ने संज्ञान भी लिया था। इस चार्जशीट को आरोपियों की ओर से अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 173 के तहत अधूरा बताया था। सीबीआई ने दोनों को जुलाई महीने में गिरफ्तार किया था। इस मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 दूसरे बैंकों से करीब 42 हजार करोड़ का लोन लेकर उसे डीएचएफएल दूसरी कंपनियों में अवैध तरीके से ट्रांसफर किए गए। इस काम को अंजाम देने में दोनों आरोपी मुख्य रुप से शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top