बिलासपुर/रायपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के चर्चित सेक्स स्कैंडल केस में आरोपित बनाए गए तत्कालीन टीआई अमित तिवारी की जमानत याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस मामले अमित तिवारी के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अमित तिवारी ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी लेकिन हाई कोर्ट ने शुक्रवार काे मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए टीआई अमित तिवारी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
इससे पहले जिला कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया था कि इस तरह के मामलों में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जा सकता है। खासकर जब पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हो। कोर्ट का कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करने का डर है और इस समय उसे जमानत देना उचित नहीं होगा।
इसके बाद आरोपित ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई लेकिन हाई कोर्ट ने भी जिला अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए टीआई अमित तिवारी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। हाई कोर्ट ने ये माना कि इस मामले में आरोपित का जमानत पर बाहर रहना समाज के लिए अनुचित होगा। इससे न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप हो सकता है। जमानत देने से समाज में यह संदेश जाएगा कि ऐसे मामलों में प्रभावशाली लोग बच सकते हैं, जो कि न्याय व्यवस्था और समाज दोनों के लिए हानिकारक होगा। अब टीआई के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल