WORLD

काठमांडू सहकारी बैंक घोटाले में जमानत पर सुनवाई नहीं हुई पूरी, फिर पुलिस हिरासत में भेजे गए पूर्व उपप्रधानमंत्री लामिछाने 

अदालत में पेश होने पहुंचे रवि लामिछाने

काठमांडू, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । काठमांडू की जिला अदालत ने पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को रविवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया। लामिछाने काठमांडू के स्वर्ण लक्ष्मी सहकारी बैंक घोटाला मामले में अपनी जमानत याचिका के संदर्भ में अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जमानत पर सुनवाई पूरी नहीं होने के कारण उन्हें आज रात पुलिस हिरासत में ही गुजारना होगा। इस मामले की सुनवाई सोमवार को भी होगी।

नेपाल के चर्चित सहकारी बैंक घोटाला मामले में लामिछाने के विरुद्ध पांच जिलों में मामला दर्ज है। इन पांच जिलों में काठमांडू, पोखरा, चितवन, बुटवल और वीरगंज शामिल हैं। पोखरा जिले से संबंधित सहकारी बैंक घोटाले में 84 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद लामिछाने को शुक्रवार को जमानत मिली थी। अब उनको चार अन्य जिलों में दर्ज मामलों में भी जमानत लेनी होगी। उसी प्रक्रिया के तहत आज वे काठमांडू पहुंचे थे। काठमांडू से जमानत मिलते ही लामिछाने को बुटवल के सुप्रीम सहकारी बैंक घोटाले में बयान दर्ज कराने और जमानत लेने के लिए जाना होगा।

काठमांडू के जिला जज माधव प्रसाद अधिकारी की अदालत में लामिछाने से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान रवि के वकीलों ने यह दलील दी कि जब एक जैसे मामले में पोखरा अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया और रवि खुद ही आज अदालत में हाजिर हुए हैं, ऐसे में उनको पुलिस हिरासत में नहीं भेजा जाना चाहिए, लेकिन सरकारी वकील ने उन्हें यह छूट देने का विरोध करते हुए जमानत पर फैसला नहीं आने तक पुलिस हिरासत में रखने की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब लामिछाने को अदालत में सुनवाई पूरी होने तक काठमांडू पुलिस की हिरासत में ही रहना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top