
हिसार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज
पार्टी (बीएसपी) की हिसार इकाई ने बुधवार काे उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से
भारत निर्वाचन आयोग, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं सर्वोच्च न्यायालय को ज्ञापन भेजा
है। ज्ञापन में पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए अनेक
सुझाव दिए हैं।
पार्टी की ओर से बुधवार को सौंपे ज्ञापन में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता
व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बेलेट पेपर से चुनाव कराने, मतदाता पहचान पत्र
को आधार से लिंक न करने, ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली का विरोध करने और एक स्वतंत्र चुनाव
निगरानी तंत्र स्थापित करने की मांग की है। पार्टी का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग
मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठते सवालों के मद्देनजर पारंपरिक बैलेट पेपर से
चुनाव कराना अधिक पारदर्शी और भरोसेमंद होगा जिससे जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में
विश्वास बढ़ेगा। साथ ही आधार डेटा की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए
पार्टी ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का विरोध किया है क्योंकि इससे मतदाताओं
की निजी जानकारी के दुरुपयोग की संभावना बढ़ सकती है।
इसके अलावा पार्टी ने ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली को असुरक्षित बताते हुए इसका विरोध
किया है क्योंकि इससे साइबर हमलों और चुनावी धांधली की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। ज्ञापन
में पार्टी ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों वाला एक स्वतंत्र चुनाव निगरानी
तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है ताकि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता
सुनिश्चित की जा सके। पार्टी ने इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है जिससे
लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास बना रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
