Uttrakhand

बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

क्रिश्चियन संगठन का धरना प्रदर्शन

हरिद्वार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और ईसाइयों के ऊपर अत्याचार, उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देते हुए मोर्चा नेताओं ने पीड़ितों को झूठे मुकदमाें में फंसाने व जगजीतपुर में रिंगरोड के लिए अधिगृहित की गयी पट्टे की भूमि का मुआवजा अपात्रों को दिए जाने के विरोध में 100 दिन से धरने पर बैठी महिलाओं के मुद्दे को भी उठाया।

राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रलोभन देने की झूठी कहानी बनाकर धर्मांतरण कराने के नाम पर भारतीय मूल निवासी ईसाइयों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और प्रार्थना स्थलों को जबरन बंद कराकर एवं मूल निवासी ईसाई समाज के व्यक्ति के शव को दफनाने से रोक कर संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत जगजीतपुर द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 1997 में कृषि भूमि के पट्टे आवंटित किए गए थे। भू माफियाओं ने सांठगांठ कर पट्टो पर जबरन कब्जा कर रिंग रोड में अधिग्रहित भूमि का एक करोड़ 44 लाख 66 हजार रुपये मुआवजा ले लिया। इसके विरोध में 23 अक्तूबर से पीड़ित महिलाएं कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठी है।

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया से मांग है कि इस गंभीर प्रकरण की जांच कराकर रिंग रोड में अधिग्रहित भूमि का अवैध मुआवजा लेने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह, पास्टर सुरेंद्र सिंह, पास्टर प्यारेलाल रावत, पास्टर अजीत कुमार, पास्टर पिंकी, बिशप थॉमस मसीह, नत्थू सिंह, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य, सुरेश कुमार, प्रताप सिंह, महेश चंद, ओमपाल सिंह, संजीव बाबा, सुनील कुमार, विकास बेनीवाल आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top