पति ने लगाया जेवरात चोरी कर मायके ले जाने का आरोप हमीरपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के औडेरा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
औडेरा गांव निवासी रोहित ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता और मां अवधरानी के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि हुए विवाद में उसकी पत्नी संगीता ने उसकी मां अवधरानी के गले में रस्सी का फंदा कस दिया। जिससे उसकी मां की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद संगीता अपने मायके वालों के साथ घर से 80 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई। कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
