CRIME

क्रिकेट बैट मार कर ससुर की हत्या में बहू गिरफ्तार

आरोपित

गाजियाबाद, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । कविनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सेवानिवृत्त स्वास्थ कर्मी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आराेपी बहू काे

गिरफ्तार कर लिया। विधवा बहू ने ससुर की छेड़छाड़ से आजिज आकर क्रिकेट बैट से हमला कर वारदात काे अंजाम दे डाला था।

डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात चौकीदार मलखान सिंह ग्राम के हरसांव कविनगर गांव से सूचना मिली कि मकान शांतिकुंज गोविन्दपुरम के मालिक सेवानिवृत्त स्वास्थ कर्मी पाती सिंह (63) की हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अन्दर कमरे में सेवानिवृत्त स्वास्थ कर्मी की अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ लाश पड़ी थी। जांच के दाैरान सीसीटीवी फुटेज और मृतक की विधवा पुत्रवधू आरती को गिरफ्तार का लिया गया।

पूछताछ में बहू ने बताया कि पति की 4 साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से ससुर से विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर उन्हें प्रथम तल पर कब्जा मिला। बहू ने यह भी बताया कि ससुर का कुछ स्त्रियों से संबंध थे और वह जायदाद उन स्त्रियों के नाम करना चाहते थे। उसने बताया कि घटना वाली

रात ससुर ने सुबह झाड़ू लगाते समय उसके प्राईवेट अंगों टच किया। उस समय उसने ससुर काे कुछ नहीं कहा। लेकिन जब ससुर शाम काे स्कूटी से घर आया ताे

उसने छेड़खानी के आक्राेश में किक्रेट खेलने वाले बैट से सिर पर कई वार कर दिए। हमले से बचने के लिए ससुर बाहर की ओर भागे, लेकिन उन्हें पकड़कर अंदर खींच कर कमरे में ले गई। वहां सिर व चेहरे पर बैट से कई वार कर मार डाला।

डीसीपी ने बताया कि आराेपी महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बैट काे संदूक के नीचे से बरामद कर लिया गया है। आराेपित महिला के

खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

———

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top