CRIME

बहराइच : युवती का सिर कटा शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

युवती की शव मिलने की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण

बहराइच, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में शुक्रवार की सुबह नहर के पास एक युवती का सिर कटा शव मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली नानपारा पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के मजरा पूरे बेचई में सरयू नहर के पास कुछ लोगों ने एक युवती का सिर कटा शव देखा। घटना की सूचना मिलने पर नानपारा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की।

क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष लग रही है। धड़ से सिर गायब है। आशंका है कि हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग कर हत्याराें ने फेंका है ताकि शव की पहचान न हो सके। सीओ ने बताया कि युवती की पहचान और घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top