Uttar Pradesh

बहराइच मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही: ब्रजेश पाठक

ब्रजेश पाठक

वाराणसी,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बहराइच हिंसा मामले को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो रही है। शरारती और आपराधिक तत्वों की पहचान की जा रही है। जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बहराइच मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका और उनकी लापरवाही की भी जांच हो रही है। वहां स्थिति नियंत्रण में है। पूरे राज्य में सतर्कता बरती जा रही है ताकि फिर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दंगा-फसाद है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top