Haryana

सोमवार को देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा बहादुरगढ़

प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रदूषण नियंत्रण के उपाय हुए नहीं हो रहे कारगर

झज्जर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिसंबर का तीसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन झज्जर जिला में प्रदूषण काबू आने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रही, वहीं बहादुरगढ़ दूसरे नंबर पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले दिन दिल्ली का एक्यूआई 379 और बहादुरगढ़ का गहरे लाल रंग में 369 दर्ज किया गया। सुबह से शाम तक जहां हल्का स्मॉग छाया रहा। वहीं दोपहर के समय धूप भी हल्की ही रही। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदूषण बढ़ने के पीछे हवा का मंद पड़ना है। पिछले कई दिनों तक हवा की गति 10 से 16 किलोमीटर की रही थी तो प्रदूषण भी पूरी तरह साफ हो गया था। अब फिर से लोगों को प्रदूषण के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सोमवार की सुबह बहादुरगढ़ में स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहा। दोपहर तक भी स्मॉग की परत रही। एक्यूआई भी दिन में कई बार बढ़ा। सुबह 8 बजे एक्यूआई 318 पर दर्ज किया गया। जबकि दोपहर होते होते यह 358 पर पहुंच गया। शाम 4 बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई गहरे लाल रंग में प्रवेश कर गया और एक्यूआई 369 दर्ज किया गया। यह बेहद खतरनाक है। चिकित्सकों द्वारा बीमार लोगों को इस मौसम में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। वहीं दिल्ली का एक्यूआई भी कहीं ज्यादा बढ़ा। यहां का एक्यूआई 379 पर पहुंचा। सोमवार को हवा की गति बेहद कम रही। चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा रही। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड और प्रदूषण मिलकर स्वास्थ्य के लिए काफी अधिक मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

इसलिए इस सीजन में खासतौर पर अपने स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना चाहिए। पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर ही रह सकता है। ऐसे में लोगों को ठंड के साथ इस समय प्रदूषण का सामना भी करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को भी सुबह हल्के से मध्यम कोहरा और स्मॉग रह सकता है। 21 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 22 से 24 और न्यूनतम 5 से 7 डिग्री के अपास बना रहेगा। 21 दिसंबर को आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं। बाकी 20 दिसंबर तक धूप बनी रहेगी। इसकी वजह से दोपहर के समय लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top