Haryana

बहादुरगढ़ के विधायक ने  सड़क के निर्माण कार्याें का किया शुभारंभ

नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेश जून।

— विधायक राजेश जून ने ठेकेदार को गुणवत्ता से सड़क निर्माण करने के दिए निर्देश झज्जर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने सोमवार को चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। विधायक राजेश जून ने ग्राम वासियों के साथ गांव लोवा से सौलधा-सिद्दीपुर-दिल्ली बॉर्डर तक नूना माजरा से -डाबोदा-सिलोठी तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उन्होंने बहादुरगढ़ हलके की सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेरे द्वारा बताई गई सभी टूटी सड़कों को नई बनाने की मंजूरी दे दी है। जिसकी आज से शुरुआत हुई है और जल्द ही सभी टूटी हुई सड़कों को बनाने का काम किया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। विधायक राजेश जून ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम वासियों ने उन्हें टूटी हुई सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी और उस समय मैंने ग्रामवासियों से वादा किया था कि विधायक बनने के बाद उन सभी सड़कों को नई बनाने का काम किया जाएगा। विधायक राजेश जून ने कहा कि आज 4 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और भविष्य में सभी सड़कों को नई बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुझे पूरा आश्वासन दिया है कि मेरे द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ बहादुरगढ़ हलके के विकास की सभी योजनाओं को मंजूर करके उन्हें पूरा किया जाएगा। विधायक राजेश जून ने मौके पर मौजूद ग्राम वासियों से भी कहा कि आप लोग भी 4 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस सड़क के निर्माण कार्य व निर्माण वमे लगाई जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें अगर निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नजर आए तो इसकी सूचना मुझे तुरंत दे ताकि इस सड़क का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जा सके। विधायक राजेश जून ने कहा कि हलके का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। इस अवसर पर विनोद प्रधान जयबीर प्रधान पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर व बलराज दलाल प्रधान सहित काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top