RAJASTHAN

बागोर के लाल ने किया कमाल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लहराया परचम

बागोर के लाल ने किया कमाल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लहराया परचम

भीलवाड़ा, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले के बागोर के संस्कृत वेद अध्ययनरत छात्र युवराज योगेंद्र शर्मा ने तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय वेद अध्ययन प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, गांव और राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि बागोर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

बागोर निवासी पत्रकार विष्णु विवेक शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र युवराज योगेंद्र शर्मा, तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. टी. उमेश भट्ट के सानिध्य में अध्ययन कर रहा है।

तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन हुआ। इसमें मीमांसा विभाग के छात्र युवराज योगेंद्र शर्मा ने मीमांसा शलाका स्पर्धा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के अन्य वेद छात्रों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रोफेसर डॉ. टी. उमेश भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के तहत आयोजित हुई थी। इसमें प्राचीन वैदिक शास्त्र मीमांसा दर्शनम पर आधारित शलाका स्पर्धा में युवराज ने अपने ज्ञान और मेहनत का परिचय दिया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

युवराज शर्मा की इस सफलता ने उन्हें फरवरी-मार्च 2025 में हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्कृत प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top