– बागजाला के राजस्व गांव बनने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प
हल्द्वानी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागजाला किसान महासभा की छह कमेटियों की शनिवार को हुई संयुक्त बैठक में 23 दिसंबर को बुधपार्क में आयोजित होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह प्रदर्शन वन विभाग द्वारा जारी नोटिस को वापस लेने और क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरूआत करने की मांग को लेकर आयोजित किया जा रहा है।
बैठक में प्रदर्शन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार बिना संघर्ष और आंदोलन के जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती, इसलिए जन आंदोलन से ही सरकार और वन विभाग को झुका सकते हैं।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम सभी बागजाला की जनता को एकजुट करके अपने गांव और जमीन को बचाने का संघर्ष जारी रखेंगे। यह आंदोलन केवल 23 दिसंबर तक सीमित नहीं रहेगा। जब तक राज्य सरकार वन विभाग के नोटिस वापस नहीं लेती और बागजाला को स्थायी राजस्व गांव बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
बैठक में आनंद सिंह नेगी, पुष्पा भट्ट, पंकज चौहान, भगवती भट्ट, डॉ. कैलाश पांडेय व अन्य प्रमुख कमेटी सदस्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता