Uttar Pradesh

बागपत नगरपालिका 500 गोवंशों को संरक्षित करेगी

निर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएम बागपत अस्मिता लाल

बागपत, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर 500 गोवंशों को संरक्षित करने के लिए गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गौशाला का निरीक्षण किया है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना को कार्य को तय समय और गुणवत्तापूर्ण कराने को कहा है। चेतावनी दी कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को फटकार भी लगाई है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से जिला मुख्यालय पर गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। परियोजना का कार्य नगर पालिका की देखरेख में चल रहा है। गौशाला बनने के बाद यहां पर 500 गोवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Uttar Pradesh

बागपत नगरपालिका 500 गोवंशों को संरक्षित करेगी

निर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएम बागपत अस्मिता लाल

बागपत, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर 500 गोवंशों को संरक्षित करने के लिए गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गौशाला का निरीक्षण किया है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना को कार्य को तय समय और गुणवत्तापूर्ण कराने को कहा है। चेतावनी दी कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को फटकार भी लगाई है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से जिला मुख्यालय पर गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। परियोजना का कार्य नगर पालिका की देखरेख में चल रहा है। गौशाला बनने के बाद यहां पर 500 गोवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top