Bihar

बगहा एसडीएम-अपर समाहर्त्ता ने प्रखण्ड कार्यालय,रामनगर में योजनाओं का अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच किया 

SDM janch

पश्चिम चम्पारण(बगहा),17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखण्ड कार्यालय, रामनगर में शुक्रवार को अनुमण्डल पदाधिकारी,बगहा गौरव कुमार एवं अपर समाहर्त्ता , पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा संयुक्त रूप से योजनाओं का अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच किया गया, जांच के क्रम में योजनाओं में घोर अनियमतिता पायी गई है।

एसडीएम और अपर समाहर्ता विभागीय जांच द्वारा ग्राम पंचायत राज परसौनी में विभिन्न वार्डों में स्थलीय जाँच किया गया है। एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि स्थलीय जाँच के क्रम में योजना संख्या-4/2022-23 योजना का नाम- ग्राम पंचायत राज परसौनी वार्ड संख्या-13 ग्राम सौनाह पोखरा के पास ओपन जीम का निर्माण’ इस योजना धारातल पर,योजना स्थल पर नहीं पायी गई एवं अन्य योजनाओं का,दो योजना संख्या का नाम देकर भुगतान किया गया हैं, परन्तु योजना स्थल/धरातल पर एक ही योजना जाँच के क्रम में पाया गया है, जो भारी अनियमितता दर्शाता हैं, जिसके संबंध में गहन जाँच की जा रही है एवं तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य कर्मियों स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top