पश्चिम चम्पारण(बगहा),11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।बगहा पुलिस जिला ने बीते 24 घंटा में 46 अभियुक्त को गिरफ्तारी किया। साथ ही 48, वारंट तथा कुर्की 01 का निष्पादन किया गया हैं, जिसमें जमानतीय 0741 अजमानतीय हैं।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को प्रेस रिलीज़ जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा थाना,चिउटाहां थाना,लौकरिया थाना,भितहां थाना, भैरोगंज थाना,वाल्मीकीनगर थाना,पटखौली थाना,नौरंगिया थाना,सेमरा थाना,बथवरिया थाना,पिपरासी थाना,चौतरवा थाना,रामनगर थाना,गोवर्धना थाना,गोबरहिया थाना द्वारा शराब के कांड,वारंट तथा अन्य काण्ड में 42 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही 12 लीटर देशी शराब ,01.8 लीटर अंग्रेजी शराब,01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया।जांच के क्रम में रामनगर थाना द्वारा-64,000, यातायात थाना द्वारा-49,500, बगहा थाना द्वारा-17,000, चौतरवा थाना द्वारा-15,000, सेमरा थाना द्वारा-15,000, भैरोगंज थाना द्वारा-13,000, लौकरिया थाना द्वारा-11,000, धनहां थाना द्वारा-9,000, पटखौली थाना द्वारा-9,500, नदी थाना द्वारा 6,000, पिपरासी थाना द्वारा 6,000, गौवर्धना थाना द्वारा-5,000, वाल्मीकीनगर थाना द्वारा-5,000, नौरंगिया थाना द्वारा-5,000, भितहां थाना द्वारा-3,000, बथवरिया थाना द्वारा-2,000, इस प्रकार कुल 2,35,000 रूपया का जुर्माना लगाया गया।शनिवार को पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज के द्वारा कार्यालय में कई जन-सुनवाई की गई एवं परिवादियों के शिकायतों का निस्तारण के लिए संबन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देशित किया गया।
प्रत्येक शनिवार की भांति बगहा पुलिस जिला के सभी थानों में शनिवारीय जनता दरबार में अंचलाधिकारी एवं संबधित थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से भूमि विवादों की सुनवाई की गई एवं निपटारा किया गया।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी