Bihar

बगहा एक के वैक्सीन कुरियर 13 दिसंबर से भूख हड़ताल पर जायेंगे

Cobid 19
Cobid

पश्चिम चम्पारण(बगहा),12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

बगहा एक के कोविंड 19 वैक्सीन कुरियरों ने अपनी बकाया भुगतान को लेकर एपीएचसी चिकित्सा प्रभारी पतिलार को एक आवेदन देकर शीघ्रता शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। वैक्सीन कुरियरों ने एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण, सिविल सर्जन बेतिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी बगहा को भेज कर शीघ्र ही बकाया भुगतान कराने की मांग की है।

वैक्सीन कुरियर होशिला कुमार, मुन्ना साह, साधु बैठा, सुनील साह, संजीव कुमार समेत कई लोगों ने एपीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी प चम्पारण को भेजें गए आवेदन पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्र 2020 – 21 व 2022 में किये गए कोविंड 19 का दवा पहुंचाने के उपरांत हम सबों का कोविंड की भुगतान नही हो सका है, जबकि ऑफिस में बकाया भुगतान को लेकर आवेदन भी दिया गया, लेकिन अभी तक हम वैक्सीन कोरियरों की भुगतान नही हो पाया, हांलाकि पदाधिकारियों के द्वारा हमेशा सिर्फ यही आश्वासन दिया जा रहा है कि जिला से रुपये आतें ही भुगतान कर दी जायेगी।

वैक्सीन कुरियरों का कहना है कि सिविल सर्जन कार्यालय बेतिया द्वारा बकाया भुगतान को लेकर एक पत्र भी निर्गत किया गया था, जबाब भी एपीएचसी कार्यालय से भेजा गया,इसके बावजूद भी अभी तक भुगतान नही हो सका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि बकाया भुगतान नही हुआ तो वे लोग बाध्य होकर सभी वैक्सीन कुरियर गुरुवार 13 दिसंबर से भूख हड़तालवैक्सीन कुरियर गुरुवार 13 दिसंबर से भूख हड़ताल पर रहते हुए टीकाकरण का वहिष्कार करेगें।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top