Uttrakhand

बदरीनाथ नगर पंचायत ने चलाया सफाई अभियान

बदरीनाथ धाम में सीमा चौकिंयों पर सफाई अभियान चलाते हुए।

गोपेश्वर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ नगर पंचायत की ओर से सोमवार को भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र की चौकियों और देवताल के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के 57 सदस्यीय दल ने 72 किलोग्राम प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित किया। जिसे निस्तारण के लिए बदरीनाथ के कूड़ा निस्तारण केंद्र में लाया गया।

नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि सीमा क्षेत्र में पहली बार सफाई अभियान चलाया गया है। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सीमा क्षेत्र में पुनः सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि बदरीनाथ धाम और माणा गांव में पंचायत को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए पंचायत की ओर से कार्य किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top