Uttrakhand

भारी वर्षा के चलते बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग के पास से किया डायवर्ट

नंदप्रयाग के पास भूस्खलित क्षेत्र।

नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसेन-चमोली से होगी वाहनों की आवाजाही

गोपेश्वर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में गुरुवार से लगातार हो रही वर्षा के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान नन्दप्रयाग के निकट भूस्खलन क्षेत्र में लगातार पत्थर व मलबा गिर रहा है। मलबे के गिरने के कारण यहां हादसे की संभावनाओं काे देखते हुए मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में निरंतर हो रही वर्षा व मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत सुरक्षा को मध्यनजर नंदप्रयाग भूस्खलन जोन से वाहनों का आवागमन 28 मार्च के मध्याह्न एक मार्च शाम पांच बजे तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।

इस अवधि में वाहनों का आवागमन नन्दप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली-गोपेश्वर मोटर मार्ग से किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए।

चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top