Uttrakhand

कल से हरिद्वार में जुटेंगे प्रदेश भर के बैडमिंटन खिलाड़ी

हरिद्वार, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भल्ला कॉलेज में 21 से 23 फरवरी तक योनेक्स सनराइज 23वीं उत्तराखंड वेटरन स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।

टूर्नामेंट के आयोजन सचिव गौरव गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों से लगभग 240 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने हरिद्वार आ रहे हैं। इस चैंपियनशिप में 35 वर्ष से 75 प्लस आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स मैच में प्रतिभाग करेगें।

डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आशुतोष शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान और बैडमिंटन एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक के नेतृत्व में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत दो साल से सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुनर्निर्माण के लिए बंद था और पिछले माह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया था। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आज पूरे प्रदेश में अपनी तरह का एकमात्र खेल केंद्र बना है जहां एक ही स्थान पर खिलाड़ी कई खेलों में हिस्सा ले सकते हैं। अब राष्ट्रीय स्तर के इस नवनिर्मित बेडमिंटन कोर्ट पर प्रदेश चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। कल सुबह 11 बजे इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का उद्घाटन उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह करेंगे तथा सचिव एचआरडीए मनीष सिंह विशिष्ट अतिथि रहेंगे, जिसके पश्चात अगले तीन दिन तक सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भल्ला कॉलेज में बैडमिंटन के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपने खेल के रंग बिखेरेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top