Sports

10वीं एशिया पेसिफिक डेफ गेम्स 2024 : मलेशिया में बेडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी ने जीता रजत पदक

10वीं एशिया पेसिफिक डेफ गेम्स 2024 : मलेशिया में बेडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी ने जीता रजत पदक

भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 10वीं एशिया पेसिफिक डेफ गेम्स का आयोजन 1 से 8 दिसम्बर तक मलेशिया में किया जा रहा है। मलेशिया में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल अकादमी की बैडमिंटन डेफ खिलाडी कु. गौराशी शर्मा ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुये मिक्सड टीम इवेन्ट में रजत पदक अर्जित किया।

प्रतियोगिता में मिक्सड टीम इवेन्ट में गौरांशी और श्रैया सिंगला का मुकाबला कजाकिस्तान की अल्जान अखमोलोनोवा और अयाजान झुमाबेक से हुआ। 20 मिनिट चले इस मुकाबले में गौरांशी और श्रैया सिंगला की जोडी ने कजाकिस्तान को 21-11, 21-10 के अंतर से परास्त कर रजत पदक भारत को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 6 सदस्यीय भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 5-0 से हराया।

10वीं एशिया पेसिफिक डेफ गेम्स मलेशिया की पदक तालिका में भारत 7 स्वर्ण, 16 रजत और 22 सहित 45 पदकों के साथ पांचवे स्थान पर है। कोरिया पहले, ईरान दूसरे और चायना तीसरे स्थान पर है।

उल्लेखनीय है कि आयोजित इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कराते, कुश्ती, फुटबाल, चैस, जूडो और टेबल टेनिस खेल में 24 देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top