लखनऊ, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बी.बी.डी. यू.पी. बैडमिंटन अकादमी में चल रही अण्डर-13 में प्राईज मनी एक लाख योनेक्स सनराईज यू.पी. स्टेट मेजर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में शनिवार को प्री क्वार्टर, क्वार्टर व
सेमीफाइनल के मैच खेले गये। इसमें अण्डर-13 बालिका वर्ग एकल के सेमीफाइनल में लखनऊ की अर्नवी पाठक ने गर्विता
त्रिपाठी (मेरठ) को 21-12, 21-16 व दूसरे एकल
सेमीफाइनल में वान्या चौधरी (गौतमबुद्ध नगर,नोएडा) ने मान्या सिंह (मेरठ) को 19-21,
21-9, 21-19 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया।
बालक वर्ग एकल के सेमीफाइनल में अतीक
अहमद (आगरा) ने सक्षम परासर (अलीगढ़) को 21-19, 21-15 तथा अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) ने कुशाग्र द्विवेदी (लखनऊ) को 21-11,
21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग युगल के सेमीफाइनल में
अतीक अहमद व अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) ने कानपुर के कन्दर्प खत्री व शारदूल खत्री
को 21-12, 21-12 तथा द्वितीय सेमीफाइनल में वार्चस्व
सेन (गुरूगोविन्द सिंह र्स्पोट्स कालेज व वर्धन राज मधूरिया (पिलीभीत) ने आगरा के
शौर्य चौधरी व शिवांश सारास्वत को 21-16, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
रविवार को फाइनल मैच खेले जायेंगे, जिसमें बालिका
एकल वान्या चौधरी (नोएडा) व अर्नवी पाठक (लखनऊ) के मध्य, बालक एकल अंकुर प्रताप सिंह व अतीक अहमद (आगरा) के मध्य तथा बालक युगल
अतीक अहमद व अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) व वार्चस्व सेन (गुरूगोविन्द सिंह र्स्पोट्स
कालेज व वर्धन राज मधूरिया (पिलीभीत) के मध्य तथा बालिका युगल गर्विता त्रिपाठी
(मेरठ), वान्या चौधरी (नोएडा) व अर्नवी पाठक (लखनऊ)
मान्या सिंह (मेरठ) के मध्य खेले जायेंगे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा