सोलन, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज की छुट्टी एक हफ्ते बढ़ा दी गई है, अब वह 5 दिसंबर को अपना कार्यभार संभालेंगी।
गौरतलब है कि नवंबर माह की 7 तारीख को पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) इल्मा अफरोज अचानक अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर चली गई थी। उन्हें 29 नवंबर को वापस अपना कार्यभार संभालना था। लेकिन किसी कारणों के चलते इल्मा ने अपनी छुट्टी का समय बढ़ा दिया है और अब वह 5 दिसंबर को बद्दी में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक इल्मा अफराेज के छुट्टी जाने के बाद उनके कार्यभार को एचपीएस विनोद धीमान को सौंपा गया है। इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने के पीछे बद्दी के विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के नाम से चल रहे वाहनों के चालान करना बताया गया था। जिससे उनके बीच तनातनी बढ़ गई थी। इसके चलते ही उन्होंने छुट्टी पर जाना बेहतर समझा। लेकिन इसकाे लेकर चर्चा थी कि उन्हें विधायक से पंगा लेना महंगा पड़ गया, जिस कारण उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है।
इन्ही कयासों पर अंकुश लगते हुए विधायक राम कुमार चौधरी ने सफाई देते हुए इन सभी बातों का खंडन किया था। उन्होंने कहा कि किसी पुलिस अधीक्षक को छुट्टी पर भेजना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है तथा यह उनके ऊपर झूठे आरोप हैं। जबकि इल्मा अफरोज अपने निजी कारणों के चलते छुट्टी पर गई हैं। प्रदेश भर में यह चर्चा का विषय बन चुकी है। अब इल्मा अफरोज के छुट्टी से वापस आकर अपने पदभार को संभालने के पश्चात ही चर्चाओं का बाजार शांत होगा, या यूं कहें कि इन कयासों की सच्चाई सामने आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा