Chhattisgarh

शहर में खराब सड़कों की हो रही मरम्मत अगले माह होगा डामरीकरण

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत की गई।

धमतरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी शहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा इन दिनों शहर की खराब सड़कों की मरम्मत की जा रही हैं। सड़क पर हुए गड्डों को मलबा से पाटकर समतल किया जा रहा है। गड्डों के भरने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोक निर्माण विभाग के ईई एसके नेताम ने बताया कि सड़क में हुए गड्डों को भरने के लिए पूरे जिले में टेंडर मंगाया गया है, जहां-जहां के टेंडर खुल रहे हैं, वहां की मरम्मत की जा रही है।

वर्तमान में धमतरी की सड़कों का टेंडर खुला है जिससे शहर के सिहावा रोड, नहर नाका, कोलियारी चौक मार्ग की मरम्मत की जा रही है। इन मार्गों में बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिन्हें चिन्हांकित कर मलबा भरा जा रहा है। इसकी लागत 80 लाख रुपये है। श्री नेताम ने बताया कि गड्डों को भरने के बाद अक्टूबर में सभी मार्गों का डामरीकरण किया जाएगा। वर्षा का सीजन सितंबर में खत्म हो जाएगा। इसके बाद अक्टूबर माह में काम शुरू हो जाएगा। विभाग ने रत्नाबांधा मुजगहन रोड में गड्डों को भरने का काम पूरा कर लिया है। सिहावा रोड का काम भी जल्द ही कुछ दिन में पूरा हो जाएगा। विदित हो कि इस वर्ष जुलाई अगस्त माह में तेज वर्षा होने की वजह से अंचल की सड़कें बुरी तरह खराब हो गई हैं। अनवरत वर्षा से डामर उखड़ गया। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। यात्रियों का आने जाने में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए विभाग ने सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया है। पेचवर्क के बाद डामरीकरण होने से सड़कें फिर बेहतर हो जाएंगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य सालभर चलता रहता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top