Jharkhand

पिछड़ा राज्य आयोग ने पुलिस से संबंधित चार शिकायतों पर की चर्चा

मरीजों के परिजनों से मिला आयोग
अस्पताल में निरीक्षण करते अधिकारी
बैठक में शामिल आयोग के अध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी

पिछड़ों की समस्या को लेकर एसपी से मिले आयोग के अध्यक्ष

रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में दो दिनों से रामगढ़ जिले के दौरे पर है। पहले दिन जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस प्रशासन से जुड़े मामलों को लेकर एसपी अजय कुमार और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि पिछड़े वर्गों से जुड़े हुए लोगों ने आयोग में शिकायत की थी। अधिकतर मामले जिला प्रशासन से जुड़े हुए थे। पुलिस प्रशासन से जुड़ा हुआ मात्र चार मामले थे, जिस पर चर्चा हुई। जिला पुलिस प्रशासन का सहयोग रामगढ़ जिले में आम नागरिकों को मिल रहा है। साथ ही हर समुदाय वर्ग को न्याय देने का काम किया जा रहा है। इस बैठक में आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर मेहता, सदस्य सचिव कृष्णा कुमार सिंह भी उपस्थित हैं।

आयोग के अध्यक्ष ने एक-एक कर मामलों की सुनवाई की। संबंधित अग्रतर कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान कई मामलों में अग्रतर कार्रवाई से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयोग में आकर समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है।

सदर अस्पताल का लिया जायजा, मरीजों से की बात

योगेंद्र प्रसाद महतो ने सदर अस्पताल, रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इलाजरत मरीजों से भेंट की और हालचाल लिया। साथ ही चिकित्सकों से उनकी स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों के साथ अस्पताल में उपस्थित परिजनों ने भी अपनी शिकायतों से अवगत आयोग को अवगत कराया। अस्पताल प्रभारी को सामने आए मामलों पर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top