Jharkhand

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा महाधरना की तैयारी में जुटा

बैठक करते मोर्चा सदस्य

दुमका, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल और प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने मोर्चा के प्रमुख साथियों के साथ जरमुंडी में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी श्रीपति मंडल ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को दुमका समाहरणालय में उपायुक्त के समक्ष आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में एकजुटता के साथ पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को जिला मुख्यालय में अधिक से संख्या में आने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि पिछड़ों को हक़ दिलाने हेतु मोर्चा अंतिम दम तक आंदोलन करते रहेगी।

केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही तत्कालीन सरकार के द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए दुमका सहित 7 जिलों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना करा कर अविलंब पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने की राज्य सरकार ने घोषणा तो किया परन्तु सरकार टालमटोल रवैया अपना रही है, जिसे पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने गंभीरता पूर्वक लिया है।

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top