Madhya Pradesh

पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के नाम पर फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की

भोपाल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के चयन का आधार केवल योग्यता और योग्याता ही है। विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ फ्रॉड और धोखेबाज लोगों द्वारा अभ्यार्थियों को मोबाइल पर मेसेज एवं ई-मेल भेजकर यह कहां जा रहा है कि वह विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में आपका चयन करा देंगे। ऐसा कहना पूर्णतः गलत है। चयन मेरिट एवं योग्यता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करने पर होता है।

आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने गुरुवार काे अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह फ्रॉड एवं धोखेबाज लोगो के ऐसे मेसेज एवं ई-मेल से सावधान रहें। मेसेज और ई-मेल भेजने वाले फ्रॉड और धोखेबाज लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top