Maharashtra

मुंबई में कारचालक की हत्या कर बाईकचालक फरार

मुंबई, 25 मई (Udaipur Kiran) । मुंबई में इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर घाटकोपर इलाके में रविवार शाम को एक बाईक चालक एक कार चालक को चाकू घोंप कर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम ने मृतक कार चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में फरार बाईक सवार की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुंबई में ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर घाटकोपर के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। तभी दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद बाइक सवार ने कार चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फरार हो गया ।इस घटना में जीशान शेख नामक कार चालक की मौत हो गई। इस घटना की गहन जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top