Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू के बैचलर ऑफ डिजाइन के छात्रों ने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स का दौरा किया

एसएमवीडीयू के बैचलर ऑफ डिजाइन के छात्रों ने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स का दौरा किया

जम्मू, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के बैचलर ऑफ डिजाइन के प्रथम वर्ष के छात्रों ने हाल ही में जेके ओपन 2024 के दौरान जम्मू तवी गोल्फ कोर्स का दौरा किया जहाँ उन्हें खेल डिजाइन और गोल्फ कोर्स प्रबंधन के क्षेत्र में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के सहयोग से पर्यटन निदेशालय जम्मू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को गोल्फ कोर्स डिजाइन, टर्फ इंजीनियरिंग और कोर्स रखरखाव में अंतर्राष्ट्रीय मानकों की प्रत्यक्ष जानकारी दी गई।

इस यात्रा ने छात्रों को गोल्फ पेशेवरों, चेक गणराज्य और यू.एस.ए. सहित देशों के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और डिजाइन और पर्यटन के उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का अवसर दिया। बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के समन्वयक प्रोफेसर अंकुश आनंद और एसएमवीडीयू में सहायक प्रोफेसर डॉ. मीर इरफान उल हक छात्रों के साथ थे। जेटीजीसी में टर्फ इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता प्राप्त मैकेनिकल इंजीनियर इंजीनियर सोहेल मलिक ने गोल्फ कोर्स संचालन की पेचीदगियों पर गहन जानकारी दी जिसमें शीर्ष स्तरीय गोल्फ कोर्स को बनाए रखने में शामिल रखरखाव और इंजीनियरिंग में तकनीकी जानकारी दी गई।

छात्रों ने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के सचिव मानव गुप्ता, जेके पर्यटन की सचिव यशा मुदगल, जम्मू पर्यटन के निदेशक विवेकानंद राय, अन्य जेटीजीसी पेशेवरों, एसएमवीडीयू प्रशासन और कुलपति प्रो. प्रगति कुमार के प्रति इस समृद्ध अनुभव को सक्षम करने के लिए आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top