कानपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ पर्व में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं गई हैं। जिसके तहत प्लेटफार्म नंबर एक पर नवजात शिशुओं को स्तनपान करवाने के लिए आरामदायक और सुरक्षित बेबी फीडिंग केबिन की शुरुआत की गई है।
दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के पर्व को लेकर रेलवे द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी कड़ी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए बेबी फीडिंग केबिन बनाई गईं हैं। ये केबिन सुरक्षित होने के साथ-साथ आरामदायक भी हैं। जिसमें महिलाएं अपने शिशुओं को बिना किसी परेशानी के स्तनपान करा सकती हैं।
रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अक्सर सफर करने के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी नवजात शिशु को स्तनपान कराने में आती है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर इसकी शुरुआत की गई है। जिसमें महिलायें केबिन में बैठकर अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकती हैं। इस केबिन की शुरुआत महाकुंभ को देखते हुए की गई है।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap