– बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विभाग प्रचारक बृजमोहन की प्रेरणा से किया कार्यक्रम
– दीपावली समाज में समरसता, एकजुटता, सामूहिकता व सौहार्द का संदेश भी देता है : पवन
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विभाग प्रचारक बृजमोहन की प्रेरणा से बुधवार को पैरा की मिलक स्थित सेवा बस्ती में जाकर दीपावली पर मिष्ठान, पटाखे, मोमबत्तियाँ आदि का वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया कि सेवा न्यास पिछले कई वर्षों से दिवाली इसी प्रकार मनाता चला आ रहा है।
पवन जैन ने आगे कहा कि दीपावली भारतीय संस्कृति और परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। यह केवल दीपों का त्योहार नहीं है, बल्कि समाज में समरसता, एकजुटता, सामूहिकता और सौहार्द का संदेश भी देता है। दीपावली की ज्योति न केवल हमारे घरों और आस-पास के वातावरण को रोशन करती है, बल्कि यह हमारे हृदय और समाज में एकता और भाईचारे का प्रकाश भी फैलाती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रौढ़ कार्य प्रमुख ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि यह राष्ट्र समाज के सभी वर्गों से मिलकर बना है, राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है तो सभी को साथ लेकर चलना होगा। समाज के प्रत्येक पायदान पर खड़े परिवारों के सुख-दुख एवं खुशियों में सहभागिता रखनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवा भारती के महानगर कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास बहुत अच्छा कार्य कर रहा है, उसके लिए इसके कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत साधुवाद। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास केंद्र की प्रधानाचार्या ममता सक्सेना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर न्यास के सचिव नमन जैन, अमन जैन, अलका जैन, प्रिया जैन, राशि जैन, विद्यालय की शिक्षिकाओं सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल