HEADLINES

अपडेट : महाकुंभ में बड़ी घटना करने की तैयारी में था बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह – डीजीपी

पुलिस मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (फोटो)

कौशाम्बी से हुई गिरफ्तारी, पुर्तगाल जाने की था तैयारी में

लखनऊ, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह बड़ी घटना करने की तैयारी में था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान लाजर ने बताया कि वह पाकिस्तान में बैठे तीन आईएसआई एजेंटों के सम्पर्क था। घटना करने के बाद संदिग्ध आतंकी लाजर की पुर्तगाल जाने की तैयारी थी। इसके कुछ साथी पुर्तगाल में रहते है। कौशाम्बी में गिरफ्तारी से पहले वह लखनऊ और कानपुर में छुपकर रहा था।

पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस पर कार्य हो रहा है। महाकुंभ के पहले देश विदेश में बैठे खास लोगों से गड़बड़ी की सूचना यूपी पुलिस को मिली थी। इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण सफलता उत्तर प्रदेश एफटीएफ को बीती रात में मिली है। यह कार्यवाही यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त आपरेशन में की गयी। गाजियाबाद से फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले लाजर के बारें में पंजाब पुलिस की ओर से जानकारी मिली थी।

प्रशांत कुमार ने बताया कि हीरोइन की तस्करी में आतंकी लाजर पंजाब की जेल में गया था। जेल में मारपीट में घायल होने के बाद आतंकी अस्पताल में भर्ती था। वहीं से यह 24 सितम्बर 2024 को फरार हो गया था। 23 अक्टूबर 2024 बब्बर खालसा के सम्पर्क में आने के बाद इसने एक हत्या की थी और ​इसके बाद से यह ​छुपकर रह रहा था। महाकुम्भ में दौरान यूपी पुलिस की चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण आतंकी लाजर बड़ी घटना करने की अपनी मंशा में सफल नहीं हो सका।

उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखने वाला आतंकी लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है। लाजर मसीह को गुरूवार की सुबह कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ को संदिग्ध आतंकी के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) के साथ-साथ विदेश में निर्मित 13 कारतूस ​बरामद हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top