HEADLINES

गुरदासपुर में पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका, नहीं हुआ धमाका, बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

गुरदासपुर में ग्रेनेड फैंकने की घटना के बाद बब्बर खालसा की पाेस्ट जिसकी हिन्दुस्थान समाचार पुष्टि नहीं करता है।

– आतंकियों ने अमृतसर धमाकों का हवाला देकर कहा अगला निशाना पुलिस के नाके

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकियों ने गुरुवार की देर रात हैंड ग्रेनेड फेंका, लेकिन संयोग से ग्रेनेड न फटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। पंजाब पुलिस आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली तो पूरा मामला खुल गया। शुक्रवार को अल सुबह एडीजीपी नौनिहाल सिंह भी गुरदासपुर पहुंचे।

इससे पहले अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर आईईडी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। चार दिसंबर की रात अमृतसर जिले के मजीठा पुलिस थाने में भी जोरदार धमाका हुआ था। अमृतसर में धमाके के प्रयास व धमाके की घटना को लेकर पुलिस आजतक चुप है।

इस बीच गुरुवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आते घनिया के बांगर पुलिस थाने की तरफ कोई चीज फेंकी। कुछ समय बाद पता चला कि यह हैंड ग्रेनेड था। बमनुमा वस्तु फेंकते समय मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ग्रेनेड सही तरीके से नहीं गिरा और धमाका होने से बच गया।

गुरदासपुर के एसएसपी सोहेल कासिम मीर समेत अन्य अधिकारी और एजेंसियां जांच के लिए मौके पर पहुंचीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से थाने पर हमला करने वाले युवकों का पता लगा रही है। शुक्रवार को अल सुबह एडीजीपी नौनिहाल सिंह भी गुरदासपुर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह मीडिया से बातचीत किए बगैर ही चले गए। पुलिस शुक्रवार की दोपहर तक इस मामले में कुछ नहीं बोली।

इस बीच अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के अकाउंट से एक पोस्ट डालकर पुलिस को चुनौती दे डाली। धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किया जाएगा। पोस्ट में आगे लिखा है, बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा। पोस्ट में लिखा है कि अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top