धौलपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर अपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में धौलपुर जिला कांग्रेस ने मंगलवार को डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस के देशव्यापी आव्हान पर कांग्रेस जनों ने गांधी पार्क से कलक्ट्रेट तक सम्मान मार्च निकालने के बाद में एसडीएम डा. साधना शर्मा को ज्ञापन सोंपा तथा केन्द्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने स्थानीय गांधी पार्क में सम्मान मार्च से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे लिए एक आदर्श महापुरुष एवं प्रेरणा स्रोत हैं। हम बाबा साहब का अपमान बर्दास्त नहीं कर सकते। बाबा साहब ने भारत के संविधान का निर्माण किया और हर वर्ग के व्यक्ति को लोकतंत्र का अमूल्य लाभ दिया। केंद्र के गृहमंत्री जो एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं, उन्होंने बाबा साहब पर इस प्रकार की अब अमर्यादित टिप्पणी की है। जो निंदनीय है तथा इससे करोड़ों देश वासियों की भावनाऐं आहत हुई हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर निंदनीय टिप्पणी की है। राष्ट्रपति महोदया को केन्द्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गृहमंत्री के रूप में की गई टिप्पणी न केवल अत्यंत आपत्तिजनक है हमारे स्वतंत्रता संग्राम की एक महान नेता का अपमान भी करती है। उन्होंने अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। सम्म्मान मार्च में प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित मुदगल,जिला उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित, सेवादल जिला प्रभारी रोशनी शिवहरे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष भावना सिंघल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष तरुण शर्मा,बाडी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामेन्द्र मीणा तथा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनीश खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे। संचालन संगठन महासचिव धनेश जैन ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप