RAJASTHAN

सभी जिलाें में मंगलवार काे हाेंगे कांग्रेस के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान मार्च

कांग्रेस

जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 24 दिसम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान मार्च आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक एवं असम्मानजनक टिप्पणी संसद में की गई, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई है तथा इस मांग को मजबूती से उठाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 24 दिसम्बर को सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला मुख्यालयों पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से बर्खास्त करने एवं देश से माफी मांगने के लिए निर्देशित करने की मांग का राष्ट्रपति के नाम संबंधित जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top