जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जिन्ना का संविधान कभी वापस नहीं आएगा, बल्कि यहां बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के इशारों पर नाचकर अपने राजनीतिक लाभ के लिए देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और विकास की राह पर बढ़ते जम्मू-कश्मीर में फिर से खूनखराबा करना चाहती हैं।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 पर वह कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हैं। जी. किशन रेड्डी ने इसे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करार देते हुए पाकिस्तान को इससे दूर रहने की नसीहत दी। रेड्डी ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के घोषणापत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत, सीमा पार व्यापार, आतंकवादियों की रिहाई की बातें की गई थीं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस हो या नेशनल कॉन्फ्रेंस भारत की भलाई के लिए काम नहीं करते, बल्कि पाकिस्तान के इशारों पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तान की आईएसआई के लिए काम करते हैं। जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सीमा पर हमारी सेना आतंकवादियों से लड़ रही है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करती हैं।
जी. किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं, अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास हो रहा है और आतंकवाद 70 प्रतिशत कम हुआ है यहां बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पत्थरबाजी खत्म हो गई है, आतंकवाद कम हुआ है और पर्यटन बढ़ गया है। दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पाकिस्तान एक ही पृष्ठ पर रहकर फिर से खून बहाने, पत्थरबाजी करने और भारत के संविधान को पलटने के लिए तैयार हैं।
(Udaipur Kiran) /मोनिका
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी