RAJASTHAN

बाबा रामदेवरा मेला : कारगर सिद्ध हो रहे सूचना केन्द्र , अब तक 2899 लोगों को परिजनों से मिलवाया

बाबा रामदेवरा मेला : कारगर सिद्ध हो रहे सूचना केन्द्र , अब तक 2899 लोगों को परिजनों से मिलवाया

जैसलमेर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रामदेवरा में पांच सितम्बर से चल रहे अंतर प्रांतीय सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2024 के दौरान पंचायत समिति सांकड़ा, पोकरण के तत्वावधान में ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से मेला क्षेत्र में स्थापित किए गये सात सूचना केन्द्र अत्यंत लाभदायी साबित हो रहे है। मेले के अवसर पर इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से अब तक कुल 2899 लोगों को अपने परिजनों से मिलवाया है, जिसमें 1977 पुरुष, 805 महिलाएं एवं 107 बच्चे सम्मिलित है। इस प्रकार ये समस्त सूचना केन्द्र अपने-अपने जोन में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ अहम् भूमिका निभा रहे है।

सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नरपसिंह भाटी ने बताया कि मेले में देश के काेने-काेने से दूर-दराज से लाखों की संख्या में आने वाले मेलार्थियों की आवक को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों के लिए सुविधार्थ सात सूचना केन्द्र संचालित हो रहे है। इन सभी सूचना केन्द्रों पर गुमशुदा बालकों, महिलाओं और वृद्वजनों के सहयोग व पहचान के लिए चौबीसों घण्टे राउण्ड द क्लॉक सेवाएं प्रदान की की जा रही है।

सहायक मेलाधिकारी भाटी ने बताया कि मेलार्थियों की सुविधा के लिए स्थापित किए इन समस्त सूचना में प्रत्येक सूचना केन्द्र में 6-6 कार्मिक लगाये गये तथा जिसमें रहमततुल्लाह मेहर को प्रभारी तथा मूलाराम को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि साथ ही इसमें कुल 45 कार्मिक अपनी बारीनुसार राउण्ड द क्लॉक सेवाए दे रहे है। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्तर पर सभी सूचना केन्द्रों पर कुल 14 कार्मिक लगाये हुए है जो चौबीस घण्टे राउण्ड ऑफ द क्लॉक गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के सहयोग व पहचान करवाने के लिये बहुत ही अच्छा कार्य कर सहयोग दे रहे है। इसके साथ ही इस कार्य में इनके सहयोग के लिए महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top