Haryana

सोनीपत: गौ संरक्षण के लिए बाबा मस्ताना नाथ ने 2 लाख 55 हजार 551 रुपये की राशि भेंट की

सोनीपत: विधायक देवेंद्र कादियान दानवीर बाबा         मस्ताना नाथ को सम्मानित करते हुए साथ में समिति के अध्यक्ष कृष्ण राठी।

सोनीपत, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । गन्नौर

छोटी मंडी के निकट स्थित श्री गोशाला में मंगलवार काे दानवीर श्री शंकर नाथ मंदिर गुमड़ के बाबा

मस्ताना नाथ ने 2 लाख 55 हजार 551 रुपये की राशि गाय संरक्षण को समर्पित की।

मंगलवार

को बाबा मस्ताना नाथ ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया जाता

है, क्योंकि गाय हमारी मां की तरह पौष्टिक दूध के माध्यम से हमारा पोषण करती है और

बदले में हमसे कुछ नहीं मांगती। इसलिए अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा गोमाता की सेवा

के लिए समर्पित अवश्य करना चाहिए। उनके अलावा 40 दानवीरों ने गोशाला के विकास के लिए

दान दिया। समारोह में गोशाला में दान देने वाले दानवीरों को बतौर मुख्यातिथि विधायक

देवेंद्र कादियान ने सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि गाय हमारी सनातन संस्कृति का

आधार है, जिसे समृद्धि, खुशहाली व उन्नति का प्रतीक माना जाता है। यदि हम अपनी नेक

कमाई का कुछ हिस्सा गोशाला को देते हैं तो यह एक बहुत बड़ी सेवा होगी। इस मौके पर भीमसिंह,

डा. रमेश, नरेश मलिक, सुबेदार जगमेंद्र, रामकुवार, सतीश गर्ग, राजवीर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top