धमतरी, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा भारतीय संविधान के जनक, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि अंबेडकर चौक धमतरी में गरिमापूर्वक मनाई गई। इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा भीम राव आंबेडकर ने अहम योगदान निभाया। बाबा भीमराव आंबेडकर को अपने शुरुआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने तभी ठान लिया था कि वे समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे। डा भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल सन् 1891 को हुआ था और छह दिसंबर 1956 को उनका देहावसान हुआ था। हमें जो स्वतंत्रता मिली हैं यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा भीमराव आंबेडकर ने कहा है कि स्वतंत्रता का अर्थ साहस है, और साहस एक पार्टी में व्यक्तियों के संयोजन से पैदा होता है। शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतनी ही जरूरी है जितना पुरषों के लिए। ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है। एक विचार को प्रसार की आवश्यकता होती है जितना एक पौधे को पानी की आवश्यकता होती है। पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शन है आज हम संविधान पढ़ने समझने और आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं आभार महामंत्री अंबर चंद्राकर ने किया इस दौरान सभापति अनुराग मसीह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन खंडेलवाल, पार्षद सोमेश मेश्राम, कुशल देवांगन, चंद्रहास साहू, दीपक साहू, संजू साहू, नवीन गजेंद्र,मोहन ध्रुव, विशु देवांगन, पालू यादव, पुराणिक,पवन यादव, शेख सोहेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा