जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । आल इंडिया मन्हास सभा के अध्यक्ष हरनाम सिंह द्वारा बीते माह अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही जम्मू के कुंजवानी में बाबा बर्फानी के भक्तो के लिए लंगर लगाया गया था जिसमे एक माह तक सड़क मार्ग से आने वाले भक्तों को खाने पीने के अलावा उनके बैठने और आराम करने की व्यवस्था की गई थी।
सोमवार को सुबह विधिपूर्वक लंगर का समापन किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा सत्संग किया गया व भगवान शिव की विशेष पूजा की गई। लंगर के आयोजक हरनाम सिंह ने कहा कि हम लोग पिछले 4 वर्षों से कुंजवानी चौक में लंगर सेवा करते आ रहे हैं लेकिन इस बार अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे का काम चलने की वजह से कुंजवानी चौक में जगह नही मिली जिसके चलते थोड़ा पीछे हमे लंगर का आयोजन करना पड़ा।
उन्होंने कहा पिछले एक माह से सुबह शाम ओर रात को भी ये लंगर सेवा चलती रही और हम सबको बहुत आनंद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की कृपा बनी रही तो आगे भी हर वर्ष लंगर लगाते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह