
देहरादून, 6 मई (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश बाबा अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में यह 10वीं गिरफ्तारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से थाना नानकमत्ता से वांछित ईनामी अपराधी अनूप सिंह पुत्र सरदार रामसिंह, निवासी नवाबगंज, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम रतनपुरा, प्रेमनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को धर-दबोचा।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 28 मार्च 2024 को डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता के डेरा प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की कुछ व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। थाना नानकमत्ता में मामला पंजीकृत किया गया। इस मामले में मामले में नौ आरोपितों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है और आज 10वां आरोपित भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक विद्यादत्त जोशी, यादविंदर सिंह बाजवा, संजय मेहरोत्रा, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, महेन्द्र नेगी, बृजेन्द्र चौहान, कांस्टेबल मोहन असवाल, गोविन्द बल्लभ शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
