बड़ाैली केस में पीड़िता की शिकायत आई ताे आयाेग करेगा जांच
आईपीएस याैन शाेषण मामले में करवाई डीजीपी की रिपोर्ट आने के बाद
कैथल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया गुरुवार को कैथल पहुंची और जिला परिषद के सभागार में आयोजित दरबार में महिलाओं की शिकायतें सुनी। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अभी तक आयोग के पास मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पीड़िता की सहेली आकर बयान दर्ज कराती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भाटिया ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि वह महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। यह मामला प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है।
अध्यक्ष रेणु भाटिया जींद एसपी से जुड़े मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच पूरी हाे चुकी है। इस मामले में पुलिस कमेटी ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है। अब डीजीपी की रिपोर्ट का इंतजार है। महिला आयोग के पास रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तुरंत की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है।
इस दौरान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी महिला जिसे किसी प्रकार की समस्या है, वह निर्धारित समय पर सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। महिला आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है। इस दौरान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी महिला जिसे किसी प्रकार की समस्या है, वह निर्धारित समय पर सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है और महिला आयोग के दरवाजे हर पीड़िता के लिए खुले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज