Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी पर लटकता मिला बीए की छात्रा का शव 

फोटो

बाराबंकी, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपुरा मे गुरूवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बीती शाम बाराबंकी से घर आयी बीए की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उसी के घर मे फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिलोकपुर चौकी के ग्राम तिलपुरा निवासी भागीरथ की बेटी प्रीति जो बाराबंकी शहर मे पी आर डी जवान अपने बड़े भाई गुड्डू के साथ रहकर स्नातक की पढ़ाई करती है, छात्रा मंगलवार को अपने गांव तिलपुरा लौटी थी और बुधवार की रात्रि में संदिग्ध में दुप्पटे से फांसी लगा ली। जिसका शव गुरुवार की सुबह फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। इस घटना से परिजनों में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

इस मामले को लेकर मसौली के थाना प्रभारी यशकांत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई। मौके पर स्वयं जाकर जांच पड़ताल मेरे द्वारा की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top