CRIME

आजमगढ़ : अंतरराज्यीय तस्कर 42 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार

बरामद गांजा
गिरफ्तार गांजा तस्कर

आज़मगढ़, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । एसटीएफ वाराणसी व मेहनाजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में औड़िहार रोड पर पूरब का पूरा के पास एक ट्रक से दो कुंतल 80 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी हेमराज मीणा ने शुक्रवार काे बताया कि तड़के मेहनाजपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह व वाराणसी स्पेशल टास्क फोर्स टीम के प्रभारी पुनीत परिहार की संयुक्त टीमाें सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक को पुलिस ने रोका। उसकी तलाशी में लास्टिक के दानों के बीच छिपकर रखी गई 14 बोरियाें में 28 पैकेट गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे का कुल वजन दाे कुंतल से अधिक है। इस कार्रवाई में टीमाें ने हिमांचल प्रदेश

के साेलन जिले के कागड़ा घाट के ग्राम पलहेच निवासी गांजा तस्कर भूपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आराेपित के अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिराेह के सदस्य हाेने की जानकारी मिली है। उसने बरामद गांजा काे आसाम प्रान्त से ट्रक में लादकर सप्लाई करने की बात कबूल की है। मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेजते हुए कार्रवाई की जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top