Madhya Pradesh

मप्र में आज से शुरू होगा आयुष्मान पखवाड़ा, नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

– घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किया जाएगा नामांकन

भोपाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश में आज (शुक्रवार) से ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में आगामी 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत योजना के लाभ के प्रति जागरूकता लाने, पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाने का कार्य किया जायेगा। अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष फोकस किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा में पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये नामांकन किया जाएगा। पंचायतों और ग्राम सभाओं में सामुदायिक चर्चा और जागरूकता बैठकों का आयोजन होगा। योजना के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले अस्पतालों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य हितधारकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल/बाइक रैलियां की जाएंगी। स्कूलों और कॉलेजों में स्वास्थ्य से संबंधित निबंध, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताएं भी होगी। विद्यार्थियों को योजना के विषय में जागरूक करने, स्वस्थ जीवन-शैली को प्रोत्साहित करने के लिए मैराथन जैसी सार्वजनिक दौड़ का भी आयोजन होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top